Aurangabad News: थीम आधारित पंडाल श्रद्धालुओं को कर रहे आकर्षित
Aurangabad News: पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़े भक्त, माहौल भक्तिमय
औरंगाबाद ग्रामीण. नवरात्र के सप्तमी पर मंदिरों व पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पट खुलते ही भक्तों ने मां दुर्गा के दर्शन किये और सुख-समृद्धि की कामना की. शहर के विभिन्न हिस्सों में बने भव्य पंडालों और मंदिरों में देवी दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जहां पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे. पंडालों और मंदिरों में दुर्गा सप्तशती, देवी गीत और मंत्रोच्चार से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा की आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है, जिससे वातावरण में एक अलग ही आध्यात्मिकता का अहसास हो रहा है. विशेष रूप से देवी के जयकारों और मंत्रों से वातावरण गूंज रहा है और चारों ओर श्रद्धा और भक्ति की लहर दौड़ रही है. थीम आधारित बने पंडाल श्रद्धालुओं को अधिक आकर्षित कर रहे हैं.
देश के विख्यात मंदिरों के स्वरूप में सजे पंडाल
देश के दूसरे राज्यों के विख्यात मंदिरों के स्वरूप में कई जगहों पर पंडाल का निर्माण किया गया है. उसे देखने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे. शहर के कर्मा रोड, तेलिया पोखर, महाराणा प्रताप चौक, गांधी नगर, मां भारती क्लब न्यू एरिया, पंचदेव मंदिर ओवरब्रिज सहित अन्य जगहों पर भव्य पंडाल बनाया गया है. वहीं, कई जगहों पर देवी दुर्गा के साथ अन्य देवताओं की भी मूर्तियां स्थापित की गयी है, जहां श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की. सप्तमी के दिन मां दुर्गा को विशेष रूप से नवकलेवर रूप में पूजा जाता है, जिसमें उन्हें शुद्ध और नये वस्त्र, आभूषणों से सजाया जाता है. वैसे मां के नौ रूपों में से कालरात्रि के स्वरूप की उपासना की जाती है. भक्त अपने परिवार के साथ मां के चरणों में माथा टेककर उनका आशीर्वाद लेते दिखे. मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया.
सुरक्षा व्यवस्था के किये गये कड़े इंतजाम
मंदिरों और पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मां दुर्गा के दर्शन कर सकें. पुलिस और प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह मुस्तैद है. सभी संवेदनशील स्थलों तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों में सजावट और लाइटिंग की खास व्यवस्था की गयी है, जो रात में आकर्षण का केंद्र बन रही है. नवरात्र के इस पवित्र पर्व पर मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और भक्ति के इस माहौल में हर कोई अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां से प्रार्थना कर रहा है. रंग-बिरंगी लाइटों से पूरा शहर जगमग हो उठा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है