Aurangabad News : पैसा चुरा कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
Aurangabad News : ओबरा थाना क्षेत्र के भुइंया निवासी सुरेंद्र सिंह द्वारा एसबीआइ की शाखा से 20 हजार रुपये निकाला गया
दाउदनगर. बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति का 20 हजार चुराने के आरोप में स्थानीय लोगों द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जबकि, दो लोग भागने में सफल रहे. पकड़ा गया व्यक्ति असलम मियां रोहतास जिले के डिहरी थाना क्षेत्र के बारहपत्थर का निवासी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने अक्तूबर में भी हुई पॉकेटमारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ओबरा थाना क्षेत्र के भुइंया निवासी सुरेंद्र सिंह द्वारा एसबीआइ की शाखा से 20 हजार रुपये निकाला गया. उन्होंने अपनी बाइक के हैंडल में झोली में पैसा रखकर टांग दिया और लखन मोड़ के पास एक मिठाई दुकान में मिठाई लेने लगे. इसी बीच उनके पास दो-तीन लोग खड़े हो गये, जिससे उनकी बाइक नजर से ओझल हो गयी. सुरेंद्र सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी कहा गया है कि जब वह मिठाई लेकर अपनी बाइक के पास गये, तो उनके बाइक से उनकी झोली गायब थी. बाजार में कुछ लोगों द्वारा उन्हें पता चला कि चावल बाजार में कपड़ा दुकान के पास एक चोर पकड़ा गया है. जब वे वहां पहुंचे तो एक व्यक्ति को लोग घेर कर रखे हुए थे. यह वही व्यक्ति था, जो मिठाई दुकान पर उनके साथ खड़ा था. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उसके साथ दो लोग और थे, जो भाग गये. स्थानीय लोगों द्वारा उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के साथ ही अक्तूबर में हुई 50 हजार की पॉकेटमारी की घटना का खुलासा भी हुआ है. उसने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसका पांच-छह लोगों का एक गिरोह है. एक व्यक्ति घटना को अंजाम के बाद पैसा अपने दूसरे साथी को पकड़ा देता है और उसका साथी पैसे को लेकर भाग जाता है. उन्होंने बताया कि उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, सूत्रों से पता चला कि शहर में लगे कई सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है