अंबा.
अंबा थाना क्षेत्र के बाबू चिल्हकी गांव के संतु मेहता के बंद घर से चोरों ने लाखों रुपये का सामान गायब कर दिया. घटना रविवार की रात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतु मेहता का उक्त घर के अलावे अंबा बाजार के नवीनगर रोड में भी एक मकान है. रविवार के रात बाबू चिल्हकी गांव के गैस एजेंसी मोड़ के पास मकान में ताला बंद कर परिवार के सभी लोग नवीनगर रोड स्थित घर पर चले गये थे. सुनसान घर का फायदा उठाकर घटना का अंजाम दिया है. चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे तथा तीन कमरों का ताला तोड़ महंगे आभूषण व नकदी अपने साथ ले गये. हैरत की बात तो यह है कि चोर कब ताला तोड़कर रात में घर में घुस गये और फिर सामान लेकर निकल गए इसकी भनक पड़ोसियों को नहीं मिली. गृह स्वामी ने बताया कि वह रविवार की शाम में ही अपने परिवार के साथ नवीनगर रोड स्थित मकान में चले गये थे. सोमवार की सुबह जब बाबू चिल्हकी स्थित आवास पर पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा था. घर के अंदर तीन कमरों का दरवाजा टूटा हुआ पाया. कमरे में गोदरेज व बक्सा का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने गोदरेज व अटैची तोड़कर साठ हजार रुपये नकदी व लगभग चार लाख रुपये का आभूषण गायब किया है. गृह स्वामी ने चोरों द्वारा मंगलसूत्र, इयररिंग, पायल, झुमका तथा सोने व चांदी के अन्य आभूषण चोरी होने की बात बताया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की तहकीकात की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वाड तथा एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया जा रहा है. जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है