Aurangabad News : बेखौफ चोरों ने पार्चून गोदाम से उड़ाये लाखों के सामान

Aurangabad News : पुलिस कर रही छानबीन, किसी वाहन से सामान को ढोये जाने की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:05 PM
an image

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के हसौली पंचायत अंतर्गत नेशनल हाइवे 19 पर अशोक लिलैंड शोरूम के सामने स्थित पार्चून गोदाम से बेखौफ चोरों ने लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये. घटना गुरुवार की रात की है. इस घटना में लगभग छह लाख रुपये की सामग्रियां चोरों ने चुरायी है. संभावना जतायी जा रही है कि चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर आराम से किसी वाहन के माध्यम से सामानों को ढोया. बड़ी बात यह है कि गोदाम हाइवे पर है इसके बाद भी चोरों को तनिक सा भी डर का एहसास नहीं हुआ. इस मामले में गोदाम संचालक व न्यू काजी मुहल्ला निवासी स्व नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र विजय कुमार ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एक आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि उनके किराने का गोदाम हसौली पंचायत में है. प्रतिदिन अपने गोदाम में माल रखते और निकालते थे. 13 सितंबर की सुबह जब अपने गोदाम से माल निकालने पहुंचे तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है. 100 बोरा मसूर दाल, 100 पेटी रिफाइंड तेल, सरसो तेल का 50 डब्बा गायब है. चोरी गये उक्त संपत्ति की कीमत करीब छह लाख रुपये है. इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार ने सूचना दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version