Aurangabad News : 31.62 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार
Aurangabad News: थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि डेहरी से नासरीगंज पुल प्रमोद सिंह चौक होते हुए तीन व्यक्ति ओबरा की ओर गांजा लेकर आ रहे है
दाउदनगर.
दाउदनगर थाने की पुलिस ने 31.62 किलो ग्राम गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि डेहरी से नासरीगंज पुल प्रमोद सिंह चौक होते हुए तीन व्यक्ति ओबरा की ओर गांजा लेकर आ रहे है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान के नेतृत्व में पुलिस ने शहीद प्रमोद सिंह चौक के पास जांच लगाया. जांच के क्रम में पाया गया कि एक महिला और दो पुरुष तीन ट्रॉली बैग और दो पिठू बैग के साथ गाड़ी से पुल पर उतरकर आ रहे है. पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में ओबरा थाना क्षेत्र के गम्हारी निवासी नीरज कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम निवासी शशि कुमार और ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर निवासी रेनु कुमारी शामिल हैं. इनके पास से 31.62 किलो ग्राम गांजा, तीन ट्रॉली बैग, दो पिठू बैग, तीन स्मार्ट फोन और 9900 रुपये नकद बरामद किये गये है. छापेमारी टीम में दाउदनगर व ओबरा थानाध्यक्ष के अलावे सब इंस्पेक्टर रंधीर कुमार विराजी, ब्रजेश यादव, पीएसआई अभिषेक कुमार, अनिल कुमार एवं पुलिस बल तथा जिला सूचना ईकाई औरंगाबाद की टीम शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है