औरंगाबाद नगर. नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र में एडीएस कंपनी के पंप ऑपरेटर वेद प्रकाश को हथियार का भय दिखाकर डीजल व बैट्री लूटने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से देशी रिवालवर, लूटे गये 150 लीटर डीजल, घटना में इस्तेमाल बोलेरो, एक बड़ा बैट्री और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में दी. एसडीपीओ ने बताया कि 10 से 12 अज्ञात लोगों द्वारा पंप ऑपरेटर की कनपटी पर पिस्टल सटाकर 600 लीटर डीजल, तीन बैट्री और एक ड्राम लूट लिये थे. इस मामले में 18 सितंबर को एनटीपीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर घटना के उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की गयी. उक्त गठित टीम में शामिल सदर एसडीपीओ के दिशा निर्देशन में जिला आसूचना इकाई, अंचल पुलिस निरीक्षक नवीनगर, थानाध्यक्ष नवीनगर,बारुण एवं बड़ेम तथा एनटीपीसी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया गया. घटना में शामिल आकाश कुमार को गिरफ्तार कर उसका बयान लिया गया. घटना में अपनी संलिप्पता स्वीकार करते हुए 11 अपराधियों की पहचान बतायी, जिसके आधार पर घटना में प्रयुक्त देशी रिवालवर की बरामदगी की गयी. घटना में लूटे गये तेल को खरीदने वाले नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी राम अयोध्या चौहान के पास से 150 लीटर डीजल बरामद किया गया. करमा गांव के एक अपराधी के घर से लूटे गये बैट्री को बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त दो गाड़ियों में एक गाड़ी को बरामद किया गया. इस मामले में एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के नेयामतपुर धुंधुंआ गांव निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र आकाश कुमार, तेतरिया गांव निवासी राम अयोध्या चौहान और एक विधि विरुद्ध किशोर शामिल है. इस कार्रवाई में अंचल पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार, बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, डीआइयू प्रभारी शंभु कुमार, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, बड़ेम थानाध्यक्ष सिमरन राज और एनटीपीसी थाना के दीपक कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है