Aurangabad News : तीन आइइडी व एक कारबाइन बरामद
Aurangabad News:पचरुखिया के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी
औरंगाबाद/मदनपुर. अति नक्सल गस्त मदनपुर प्रखंड के छकरबंधा वन क्षेत्र में हर दिन विस्फोटक सहित हथियार बरामद हो रहे है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किये गये आइइडी को बरामद किया जा रहा है. सुरक्षा बल एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे है और उन्हें सफलता भी मिल रही है. एक बार फिर सुरक्षा कर्मियों को सफलता मिली है. औरंगाबाद और गया जिले की सीमा पर स्थित छकरबंधा वन क्षेत्र में मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल के पहाड़ी पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा लगाये गये तीन प्रेशर आइइडी को कोबरा 205 की टीम ने बरामद किया है. साथ ही एक कारबाइन के साथ अन्य नक्सली सामान भी बरामद किये गये है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोबरा 205 व मदनपुर थाने की पुलिस बुधवार को उक्त इलाके में सर्च अभियान पर निकली थी. इसी दौरान तीन प्रेशर आइइडी पर उनकी नजर पड़ी. एक-एक आइइडी को पूरी सावधानी से निकाला और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर विनष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान एक कारबाईन और नक्सली सामान भी बरामद किये गये. ज्ञात हो कि औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल और कोबरा 205 के वरीय अधिकार के निर्देश पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पिछले तीन माह की बात की जाये तो एक–दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में आइइडी बरामद किये गये है. यह भी ज्ञात हो छकरबंधा और पचरूखिया का इलाका कभी नक्सलियों के सेफ जोन के तौर पर जाना जाता था. यहां दर्जनों बार मुठभेड़ हुई. कई लोगों की जाने भी गयी. इन दोनों जंगली व पहड़तली इलाके में चप्पे-चप्पे पर मौत का सामान बिछा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है