Aurangabad News : चोरी की बाइक के साथ तीन किशोर को किया निरुद्ध

Aurangabad News: तीन दिसंबर को राजा बगीचा से हुई थी बाइक चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:18 PM

सीसीटीवी से पुलिस को मिली सफलता

रफीगंज.

रफीगंज थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन विधि विरूद्ध किशोरों को निरूद्ध किया है. साथ ही चोरी की दो बाइकें बरामद की है. रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि इन दिनों शहर में बाइक चोरी की घटना बढ़ रही थी. बाइक चोरी घटना को रोकने के लिए एसपी के निर्देशन में एक टीम गठित कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन किशोरों को हिरासत में लिया गया. कड़ाई से पूछताछ के बाद चोरी की दो बाइक बरामद हुई. गौरतलब है कि रफीगंज शहर के राजा बगीचा से घर के बाहर लगे बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में शत्रुघ्न विश्वकर्मा के पुत्र पवन कुमार ने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा था कि तीन दिसंबर की रात उनकी बाइक तीन चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. चोरी की घटना आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पवन कुमार के आवेदन के आधार पर पुलिस कांड की छानबीन शुरू कर दी. सीसीटीवी कैमरे में कैद फोटो व वीडियो के आधार पर पुलिस ने सफलता हासिल की. ज्ञात हो कि रफीगंज शहर में करीब एक ही दिन तीन अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की तीन घटनाएं हुई थी. रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि ये लोग नयी बाइक को चोरी कर मात्र 10 से 15 हजार में दूसरे जिलों में जाकर बेच देते थे. हालांकि, पुलिस इस मामले में अन्य दो लोगों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version