22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News: एनटीपीसी में 800 मेगावाट की तीन इकाइयां बनेगी

Aurangabad News:बहुत जल्द बनेगा राज्य का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट

औरंगाबाद कार्यालय. एनटीपीसी नवीनगर में स्टेज दो के तहत 800 मेगावाट की तीन इकाइयों का निर्माण होगा. स्टेज दो के निर्माण के बाद इस प्लांट की क्षमता 4380 हो जायेगी, जिसके बाद यह देश के प्रमुख पावर प्लांट में से एक बन जायेगा. ये बातें शनिवार को परियोजना के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने कही. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी नवीनगर जल्द ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में बिहार के लिए एक गौरव बनने वाला है. स्टेज दो के निर्माण के बाद यह राज्य का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट होगा. एनटीपीसी नवीनगर न केवल बिजली उत्पादन में बल्कि ग्रामीण विकास में भी अपनी भागीदारी सफलता पूर्वक निभा रहा है. नवीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन 1980 मेगा वाट क्षमता वाला पावर प्लांट है जिसका बिहार में बिजली आपूर्ति में अहम योगदान है. इस परियोजना ने पिछले वर्ष यानी 2023-24 में 14 हजार मिलियन यूनिट (14411 एमयू) से भी ज्यादा बिजली उत्पादन कर अपनी संचालन सफलता का प्रदर्शन किया. बीते वर्ष इस परियोजना की प्लांट लोड फैक्टर 82.86 प्रतिशत रहा जो इसकी उत्कृष्टता को दर्शाता है.

ग्रामीण विकास में भी योगदान

परियोजना प्रबंधक ने बताया कि एनटीपीसी नवीनगर ग्रामीण विकास में भी तत्परता से अपना योगदान दे रहा है. यह पावर प्लांट अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से 40 से भी ज्यादा गांवों में विकास को गति दे रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधा और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपने लगातार प्रयासों से एनटीपीसी नवीनगर ग्रामीण क्षेत्र में विकास की एक नये कहानी को गढ़ रहा है. मीडिया से रूबरू होते हुआ चंदन कुमार सामंता ने कहा कि हर्ष की बात है की एनटीपीसी नवीनगर के तत्पर प्रयासों से ग्रामीण इलाको में सकारात्मक बदलाव हो रहा है. हम आपने आसपास के गांव के निवासियों को अपने परिवार स्वरुप मानते हैं. प्रेसवार्ता में महाप्रबंधक केडी यादव, ऑपरेशन के महाप्रबंधक एके त्रिपाठी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें