Aurangabad News : व्यापार मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

Aurangabad News: बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:34 PM

औरंगाबाद कार्यालय. नवीनगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष व अंकोरहा गांव निवासी संजय सिंह की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की देर शाम की है. जानकारी मिली कि संजय सिंह अपनी कार से औरंगाबाद से सोनौरा ग्रिड के रास्ते से गुजर रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और उनपर ताबड़तोड़ चार पांच गोलियां दाग दी. सुनसान इलाके का फायदा उठाते हुए अपराधी अराम से फरार हो गये. इधर, गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और घटना की जानकारी माली थाने की पुलिस को दी. घटना के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया जा रहा है. पता चला कि कुछ दिन पहले चुनावी रंजिश में संजय सिंह के साथ विवाद हुआ था. वैसे पैक्स चुनाव में उनकी पत्नी मीना देवी ने जीत हासिल की है. घटना के पीछे के कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बड़ी बात यह है कि पैक्स चुनाव के दौरान कई गांवों में विवाद उत्पन्न हुआ. लगातार मारपीट की घटना हो रही है. दर्जनों लोग गिरफ्तार किये जा चुके है, जबकि दर्जनों पुलिस के भय से फरार चल रहे हैं. इधर, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने संजय सिंह की हत्या पर शोक प्रकट किया है. पूर्व सांसद ने कहा कि मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि इनकी हत्या में शामिल अपराधी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे. ज्ञात हो कि संजय सिंह नवीनगर के पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह के भतीजा थे. लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू और सोनौरा के पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version