Aurangabad News : कल से मिलेगा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

Aurangabad News: 20 से लेकर 22 नवंबर तक दिया जायेगा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:28 PM
an image

औरंगाबाद/अंबा. जिला उद्यान कार्यालय के तत्वावधान में सरकार के बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत संयुक्त कृषि भवन औरंगाबाद में 18 नवंबर से मशरूम उत्पादन का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू होगा. बीएचओ रजनीश कुमार व आशुतोष कुमार सक्सेना ने बताया कि मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभाग प्रयासरत है. किसानों को खेती बागवानी व मधुमक्खी पालन से दोगुनी आमदनी करने के लिए सरकारी स्तर पर बहुत सारी योजनाएं लागू की गयी है. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में 150 किसानों को शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित है. इनमें 50 अनुसूचित जाति के महिला व पुरुष तथा सामान्य, पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग के 100 रजिस्टर्ड किसान ट्रेनिंग में शामिल हो सकते है. वैसे महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान रजिस्टर पर उन्हें उपस्थिति दर्ज कराना होगा. ट्रेनिंग संपन्न होने पर उन्हें प्रशिक्षित होने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि मशरूम उत्पादन व मधुमक्खी पालन करने में कम पूंजी में अधिक कमाई की जा सकती हैं. मशरूम उत्पादन करने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास बहुत अधिक जमीन जायदाद की जरूरत नहीं होती है. मशरूम लघु किसानों के लिए आय का जरिया है. जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ श्रीकांत ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 20 से लेकर 22 नवंबर तक यानी बुधवार से शुक्रवार तक मधुमक्खी पालन व मधु उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बेरोजगारी के दौर में युवाओं को प्रशिक्षण लेना अत्यंत आवश्यक हो गया है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित लोगों को मधुमक्खी पालन करने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान पर बॉक्स दिया जाता है. इसी तरह से सर्टिफिकेट के आधार पर मशरूम उत्पादन करने के लिए सरकार के उद्यान विभाग द्वारा किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. वर्तमान में मशरूम की खेती अब बिल्कुल सहज हो गई है.सरकार मशरूम की के लिए नित्य नये-नये प्रयोग कर रही है. झोंपड़ी में मशरूम उपजाने वाले उत्पादकों के लिए भी अनुदान का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि मशरूम सुपाच्य खाद्य पदार्थ के पौष्टिक आहार के रूप में विटामिन से भरपूर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version