24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : कई ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Aurangabad News : गया स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहा विकास कार्य

औरंगाबाद ग्रामीण.

गया-डीडीयू रेलखंड के गया स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्य को लेकर इस रेलखंड पर कई ट्रेनों को कैंसिल तो कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलखंड के अनुग्रह नारायण रोड व फेसर स्टेशन से जुड़े महत्वपूर्ण ट्रेन 13243-44 भभुआ-गया पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. यह ट्रेन सासाराम आरा होकर पटना जा रही है. इस वजह से औरंगाबाद जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड, फेसर, बघोई, जाखिम, रफीगंज जैसे कई स्टेशनों से पटना जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा 63289-90 गया-डेहरी मेमू पैसेंजर को भी निरस्त कर दिया गया है. बुद्व पूर्णिमा एक्सप्रेस भी सासाराम से आरा होकर पटना जा रही है. जिले के लोगों को राजधानी पटना से जोड़नेवाली यह प्रमुख ट्रेन थी, जिसके मार्ग बदल जाने से खास कर जिले के विद्यार्थियों को काफी दिक्कत हो रही है. इसी तरह एकात्मा एक्सप्रेस का डीडीयू में आंशिक समापन कर दिया गया. इसके साथ-साथ अन्य कई ट्रेनों में भी कई बदलाव किये गये है. इन ट्रेनों को रद्द कर देने की वजह से छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दूसरे ट्रेनों में काफी भिड़ देखी जा रही है. यात्रियों ने बताया कि ट्रेनें कैंसिल होने से सभी को परेशानी बढ़ गयी है. खासकर ठंड के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वे समय पर अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. फेसर के स्टेशन मास्टर सुमंत कुमार ने बताया कि गया स्टेशन के चार-पांच नंबर प्लेटफार्म पर चल रहे विकास कार्य को लेकर ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. यह बदलाव अगले पांच मार्च तक रहने की संभावना है.

गया-पटना-गया और गया से डीडीयू के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा गया और पटना के बीच 23 जनवरी से छह मार्च तक तथा गया से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक 22 जनवरी से पांच मार्च तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 03668/03667 गया-पटना-गया स्पेशल का परिचालन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को किया जायेगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 03699 गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल का परिचालन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को किया जायेगा. इन ट्रेनों का परिचालन पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव एवं समय पर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें