औरंगाबाद नगर.
झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के समीप डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री नामक महिला की हत्या मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो औरंगाबाद जिले के है. इसमें एक शूटर का काम करता था. गिरफ्तार अपराधियों में औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी मुरारी शर्मा के पुत्र पप्पू शर्मा, हबसपुर गांव के मिथिलेश सिंह के पुत्र शुभम सिंह के अलावे पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चेरांई गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र संदीप सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा के पुत्र रवि विश्वकर्मा शामिल है. इनके पास से कट्टा, खोखा, मोबाइल आदि बरामद हुए है. फिरौती के 10 हजार रुपये भी बरामद किये गये है. मंगलवार को डालटेनगंज में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी रिश्मा रमेशन ने बताया कि 22 दिसंबर को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के समीप डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में एसआइटी का गठन किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चेरांई के रहने वाले पूजा के प्रेमी संदीप कुमार सिंह, औरंगाबाद के मुख्य शूटर पप्पू कुमार शर्मा, छतरपुर के करमा चेरांई के रवि विश्वकर्मा एवं औरंगाबाद के ही शुभम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त राइडर बाइक, पंच कार, एक कट्टा व खोखा, 10 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किये गये. छापेमारी टीम में हुसैनाबाद के एसडीपीओ मो याकूब, थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, हैदरनगर थानाध्यक्ष अफजल अंसारी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है