Aurangabad News : दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव संपन्न

Aurangabad News :विभिन्न आयोजनों में शामिल होने वाले प्रतिभागी हुए पुरकृत

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:07 PM
an image

नवीनगर.

नवीनगर प्रखंड के टंडवा में पुनपुन नदी के तट पर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पुनपुन महोत्सव के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर व सीनियर दोनों वर्ग के बीच खेल हुआ. बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर की टीम विजेता व सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा उपविजेता बनी. सीनियर बालिका वर्ग में कन्या उच्च विद्यालय प्लस टू नवीनगर विजेता व उच्च विद्यालय साया उपविजेता रही सीनियर बालक वर्ग में उच्च विद्यालय जय हिंद तेंदुआ विजेता व उच्च विद्यालय टंडवा पूर्वी की टीम उपविजेता रही बीडीओ ने बताया कि कबड्डी के जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय गोसाइडीह विजेता व सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा की टीम उपविजेता बनी कबड्डी का मैंच काफी रोमांचक रहा. देखने वाले दर्शकों की भीड़ रही. मुखिया राम प्रसाद राम, थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, टंडवा थाना के एसआई सन्नी कुमार, संजय कुमार यादव, अवधेश प्रसाद सिंह, इंदल कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, रामजनम सिंह, राजेश अग्रवाल, भृगु नाथ सिंह, संजीव कुमार सिंह, शंकर प्रसाद, मुस्तकीम खान समेत कई लोग उपस्थित थे. इधर, कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बेहतर करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ कलाकारों को भी सम्मानित किया गया इसी के साथ पुनपुन महोत्सव का समापन भी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version