औरंगाबाद कार्यालय. रंगाबाद पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाये गये प्रेशर आइइडी का समय रहते पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा हैं. इसी क्रम में औरंगाबाद पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल टीम की कोबरा-205, बटालियन संयुक्त रूप से पचरूखिया पहाड़ व गोबरदह के क्षेत्र मे अभियान चला रही थी. इसी क्रम में उक्त टीम द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया पहाड़ व गोबरदह गांव के समीप चार व पांच किलोग्राम का दो प्रेशर आइइडी बरामद किया गया. बरामद सभी प्रेशर आइइडी को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट किया गया. इधर, एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. ज्ञात हो कि पचरूखिया व आसपास के इलाके से लगातार आइइडी बरामद किये जा रहे है. सिर्फ इस वर्ष की बात की जाए तो उक्त इलाके में सैकड़ो आइइडी बरामद किये जा चुके है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है