25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : पचरूखिया के जंगल से मिले तीन-तीन किलो के दो आइइडी

Aurangabad News : सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश, बरामद कर किया विनष्ट

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद पुलिस ने एक बार फिर नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा निशाना बनाने की कोशिश की गयी थी, जिसे समय रहते सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. अति नक्सलग्रस्त मदनपुर प्रखंड के पचरूखिया के जंगल से पुलिस ने तीन-तीन किलो के दो प्रेशर आइइडी बरामद किया है. बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने साझा की है. एसडीपीओ ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर उनके और केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) वाहिनी के सहायक समादेष्ठा विनीत कुमार के नेतृत्व में मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल व आस-पास कुछ प्वाइंट को चिह्नित कर सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में पचरुखिया एफओबी से दक्षिण-पश्चिम दिशा में जंगल के प्वाइंट पी-11 से दोपहर 12 बजे तीन किलो का एक प्रेशर आइइडी और फिर कुछ क्षण बाद 12:38 बजे के करीब दूसरा प्रेशर आइइडी बरामद किया गया. बरामद दोनों आइइडी को यथास्थान पर ही निष्क्रिय कर धवस्त कर दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद नक्सलियों का मनोबल और गतिविधियां ध्वस्त हुई है. इस कार्रवाई में मदनपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे.

पचरुखिया के जंगल से लगातार मिल रहे आइइडी

मदनपुर प्रखंड का दक्षिणी इलाका जंगल और पहाड़ों से घिरे होने के कारण भाकपा माओवादी संगठन का सेफ जोन माना जाता था. इस इलाके में नक्सलियों की मर्जी के बगैर एक पत्ता भी नहीं हिलता था. लेकिन, जैसे-जैसे पुलिस की पहुंच बढ़ती गयी, वैसे-वैसे नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगता गया. पचरूखिया व आसपास के जंगल से लगातार आइइडी बरामद हो रहे है. वैसे भी कहा जाता है कि पचरूखिया और बांध गोरेया के जंगल में नक्सलियों ने जगह-जगह आइइडी बिछा रखा है. थोड़ी सी चुक किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है. यही वजह है कि सर्च अभियान पर रहने वाले सुरक्षा बल एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखते है. गौरतलब है कि पहले नक्सलियों के बिछाये गये आइइडी की चपेट में कई लोग आ चुके है. हालांकि, अब नक्सलियों पर लगाम लगाने में पुलिस बहुत हद तक सफल हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें