Aurangabad News : घुघी गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट

Aurangabad News: अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, आपसी बंटवारा का है मामला

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 17, 2025 10:28 PM

अंबा.

अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुघी गांव में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए. मामला आपसी बंटवारा से जुड़ा है. इस संबंध में दोनों पक्ष द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी गांव के छोटन सिंह की पुत्री अंजू कुमारी द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसमें सगे चाचा रामजनम सिंह तथा उनके पुत्र शुभम कुमार सिंह व रोशन कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डबुरा गांव निवासी दीपक कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वह अपने चाचा धीरेंद्र सिंह के साथ होली मनाने अपने गांव घुघी गई थी. जहां उक्त लोगों ने घर में रहने से मना कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि लोगों का हिस्सा अलग कर दीजिए, तो उक्त लोगों ने मारपीट की घटना का अंजाम दिया है. चाचा धीरेंद्र को जान मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष के कमला सिंह के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उक्त गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह, आनंद सिंह, जितेंद्र सिंह और रोहतास जिले के परुहार गांव निवासी कंचन सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. थाना की पुलिस को दिए गए फर्द बयान में उसने बताया है कि उनके बड़े पुत्र रामजी सिंह के साथ बंटवारा को लेकर बहस कर रहे थे. जब उन्हें कहा गया कि बैठकर बात कर लेंगे तो उक्त लोगों ने लाठी -डंडे और तलवार से हमला कर दिया, जिसके कारण मुझे और मेरे पुत्र छोटन को गंभीर चोटे आयी हैं. घटना को अंजाम देने के बाद उक्त लोग फरार हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि आपसी बंटवारा को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है