Aurangabad News : पचरुखिया के जंगल दो प्रेशर आइइडी बरामद
Aurangabad News: जंगली क्षेत्र में नक्सलियों की साजिश नाकाम, अन्य सामान भी बरामद
औरंगाबाद/मदनपुर. औरंगाबाद जिले के अति नक्सलग्रस्त मदनपुर प्रखंड के दक्षिण तटीय इलाके में एक बार फिर पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किये गये दो प्रेशर आइइडी को समय रहते बरामद कर सुरक्षित जगह पर नष्ट कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में कोबरा 205 और मदनपुर थाने की पुलिस सर्च अभियान चलाया. नक्सल गतिविधियों की सूचना पर अभियान चलाया जा रहा था. सोमवार को सुरक्षा बलों ने दो प्रेशर आइइडी सहित भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया है. मौके पर ही एक-एक कर आइइडी को डिफ्यूज कर दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट अजीत बी नायर के नेतृत्व में मदनपुर थाने की पुलिस और कोबरा 205 द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पचरुखिया के जंगल से दो प्रेशर आइइडी, 20 मीटर कॉर्डेक्स वायर, एक पीस ब्लैक डांगरी, 10 पीस मार्कर पेन, आठ मीटर लाल कपड़ा, एक बेल्ट, एक बोतल फेविकोल, एक बॉक्स ग्रीस, दो पीस साबून, पांच पीस डाइक्लोफिनेक इंजेक्शन, पांच पीस डेक्सोना इंजेक्शन, एक बैग, दो पीस महिला कपड़ा और चुनरी, एक पीस तेल केन, एक नोट बुक, छह मीटर इलेक्ट्रिक वायर, एक रस्सी, सिरिंज सहित अन्य सामान बरामद किये गये है. वैसे पचरूखिया के जंगल से लगातार सुरक्षा बलों द्वारा प्रेशर आइइडी बरामद किया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि उक्त जगह से बरामद जरूरत की सामग्रियों से स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं नक्सल गतिविधियां जारी है. महिलाओं के कपड़े मिलने से यह भी स्पष्ट होता है कि नक्सली दस्ते में महिला नक्सली भी शामिल हैं. हालांकि, पिछले कई वर्षों से नक्सल गतिविधियां एक तरह से थम सी गयी है. इसके पीछे कहीं न कहीं सुरक्षा बलों की तत्परता और लगातार कार्रवाई कारण रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है