मदनपुर.
कासमा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोहरा रोड में धनावा व धुंधुआ गांव के बीच पुल के समीप लूट की घटना का अंजाम देने वाले दो लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, एक लूटेरा अभी भी फरार चल रहा है. गिरफ्तार लुटेरे में धनावा गांव निवासी बबलू पासवान के पुत्र विकास कुमार और मो ग्यास के पुत्र मो दानिश शामिल है. जो फरार चल रहा है उसकी पहचान चिरैला गांव निवासी गोलू कुमार सिंह उर्फ पिस्टल सिंह के रूप में हुई है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया की 12 फरवरी की रात तीन अपराधियों द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर बाइक और साइकिल सवार व्यक्तियों के साथ लूटपाट की थी. दो मोबाइल, दो पर्स, 5400 रुपये मारपीट कर लूट लिये थे. इस मामले की शिकायत कासमा थाना में की गयी थी. पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर घटना के उद्भेदन के लिए एसआइटी टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने 24 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन करते हुए लूटा हुआ दो पर्स, एक मोबाइल, घटना में उपयोगित बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि विकास कुमार के खिलाफ गया जिले के गुरारू थाना व बांके बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज है. फरार चल रहे गोलू कुमार सिंह पर कासमा थाना में चार व गुरारू थाने में एक मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इमरान आलम, पुलिस अवर निरीक्षक ललन प्रसाद राजीव कुमार, नवीन कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है