Aurangabad News : उत्पाद विभाग के एसआइ सहित दो निलंबित
Aurangabad News: पूर्व में उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े गये एक वाहन को एक इलाके से बरामद किया गया था
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Aurangabad-landmark-1-1024x683.jpg)
औरंगाबाद नगर.
उत्पाद विभाग द्वारा एक मामले में औरंगाबाद उत्पाद विभाग में पदस्थापित एसआई सकलदेव कुमार और सिपाही सूरज कुमार को निलंबित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से जानकारी मिली कि उत्पाद विभाग के उप सचिव ने इससे संबंधित पत्र जारी किया है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पूर्व में उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े गये एक वाहन को एक इलाके से बरामद किया गया था. इस मामले में मालखाना प्रभारी को निलंबित किया गया था. उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि निलंबन से संबंधित जानकारी उन्हें मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है