Aurangabad News : अगलगी में धान के दो हजार बोझे जले
Aurangabad News: परता गांव के किसान को हुई लाखों की क्षति
अंबा.
प्रखंड के परता गांव निवासी किसान उमेश मेहता की खलिहान में अचानक आग लग गयी. घटना बुधवार की आधी रात की है. अगलगी की घटना में उसके खलिहान में रखे गये 10 बीघे में कटाई की गयी तकरीबन दो हजार धान का बोझा जलकर राख हो गया. खलिहान में आग कैसे लगी, इसके बारे में किसी व्यक्ति को स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं है. उसका खलिहान परता गांव से एक किलोमीटर दूर लोहा बिगहा गांव के बधार में है. अगलगी की घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है. यह भी सुनने को मिला कि असामाजिक तत्व के लोगों ने अगलगी की घटना का अंजाम दिया है. उक्त खलिहान से धुएं के साथ आग की लपटें उठती देखकर आसपास कुत्ते भौंकने लगे. शोर सुनकर लोहा बिगहा गांव के लोग जाग गए और हल्ला करने लगे. हंगामा सुनकर थोड़ी ही देर में घटना स्थल पर किसान के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण जुटकर आग बुझाने में जुट गये. समीप में पर्याप्त पानी नहीं होने से आग पर नियंत्रण स्थापित करना लोगों के लिए मुश्किल सा हो गया.ग्रामीणों ने 112 डायल नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी. अगलगी की सूचना पाकर अंबा व कुटुंबा थाना के साथ-साथ जिला से फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. टीम के काफी मशक्कत के बाद भी खलिहान में रखा हुआ धान का बोझा धू-धू कर जल गया. किसान ने बताया कि अगलगी की इस घटना में उसे धान व पुआल मिलाकर तकरीबन ढाई से तीन लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. अगलगी में धान के बोझे के साथ किसान के अरमान जलकर राख हो गया. ग्रामीण बताते हैं कि वह अपनी जमीन के अलावे बटाई की खेती करता है. इस घटना के बाद उसके परिजनों के खाने के लिए अनाज व जानवर के लिए चारा भी नहीं रह गया है. घटना से संबंधित उसने अंबा थाना की पुलिस को लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया है.
क्या बताते हैं अफसर
अंबा थाना के एसएचओ राहुल राज ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर घटना की तहकीकात की जा रही है. सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि जले हुए धान के बोझे का मुआयना करने के लिए राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है. आकलन रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है