16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : आग लगने से धान के दो हजार बोझा धान जले

Aurangabad News:बौर के खलिहान में आग का तांडव, किसान को लाखों का नुकसान

रफीगंज.

मंगलवार की रात बौर गांव में आग का तांडव दिखा. किसान दीनानाथ प्रसाद व मनोज प्रसाद के खलिहान में अचानक आग लग गयी. देखते-देखते मेहनत और पूंजी जलकर राख में बदल गयी. दोनों किसानों के धान का लगभग दो हजार बोझा आग में स्वाहा हो गया. पीड़ित किसानों ने बताया कि अचानक धान के बोझा से आग की लपटे उठनी शुरू हो गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटे होने की वजह से सबकुछ व्यर्थ हो गया. इधर, जानकारी मिली कि घटना की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन अधिकारी को दी. कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी. अगलगी की इस घटना में बौर गांव के किसान दीनानाथ प्रसाद को लगभग 1500 बोझा व किसान मनोज प्रसाद का 500 बोझा धान जलकर राख हो गया. इस घटना में पीड़ितों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इधर, रफीगंज के अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिली है. घटना में लगभग 2000 धान का बोझा जलकर राख हो गया है. पीड़ित परिवार को कागजी प्रक्रिया उपरांत सहायता राशि उपलब्ध कराया जाश्गा.

अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं

अगलगी की घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहले किसान मनोज प्रसाद के धान के बोझे में आग लगी. इसके बाद आग की लपेट दीनानाथ प्रसाद के बोझे तक पहुंच गयी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की आंशका जतायी है. अग्निक चालक साहिल आलम, सत्यम कुमार, रिटन कुमारी आदि का भरपूर सहयोग रहा.

भल्लू खैरा गांव में खलिहान में लगी आग, चार बीघा का पुआल जलकर हुआ राख

रफीगंज.

रफीगंज के भल्लू खैरा गांव में सुरेश पासवान के खलिहान में आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण खलिहान में रखें चार बीघा का पुआल जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में अग्निक चालक मो साहिल आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची और आसपास फैल रहे आग को बुझाया. इस मौके पर अग्निक सत्यम कुमार, अग्निक अमिषा कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें