10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : अनियंत्रित विंगर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत के बाद बवाल

Aurangabad News: मृतक गया जिले के मानपुर थाने के बुनियादगंज का था रहनेवाला

हसपुरा के पचरूखिया बाजार में आक्रोशितों ने विंगर को किया आग के हवाले

काफी देर तक मची रही अफरा-तफरी की स्थिति

हसपुरा.

दाउदनगर-गया एनएच 120 पर हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरूखिया बाजार के देवहरा रोड में शुक्रवार की रात अनियंत्रित विंगर ने बाइक सवार 32 वर्षीय युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तकिया बुनियादगंज निवासी सत्येंद्र चौधरी के रूप में हुई है. सत्येंद्र चौधरी कोईलवां-धुसरी टोले करण बिगहा स्थित अपने ससुराल से बाइक से पचरूखिया बाजार जा रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार से देवहरा की ओर जा रही विंगर ने बाइक सवार सत्येंद्र को रौंद दिया. हालांकि, घटना के बाद विंगर को खड़ा कर चालक फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कुछ ही क्षण में परिजन भी पहुंच गये. देखते ही देखते लोग आक्रोशित हो गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुर्घटना काे अंजाम देने वाले विंगर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम पहुंची, जिसे देख ग्रामीण और आक्रोशित हो गये. पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. माहौल बिगड़ते देख हसपुरा, पौथु, खुदवां व गोह थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. इन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. काफी देर तक जदोजहद की स्थिति बनी रही. अंतत: आक्रोशित शांत हुए, जिसके बाद संबंधित थाने की पुलिस ने जरूरी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. इस मामले में मानपुर तकिया गांव निवासी धनु चौधरी के पुत्र राहुल कुमार के आवेदन पर हसपुरा थाने में विंगर मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त वाहन देवहारा से पटना के बीच चलती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें