औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के करमा रोड स्थित एक होटल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय बिजली कर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान संजय अंबष्टा के रूप में हुई है. मृतक संजय अंबष्टा गंगटी पावर ग्रिड में कार्यरत थे. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात संजय अंबष्टा गंगटी स्थित पावर ग्रिड से ड्यूटी कर रात में अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान करमा रोड स्थित एक होटल के समीप अज्ञात वाहन उन्हें रौदती हुई फरार हो गयी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. संजय अंबष्टा को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. अस्पताल में रहे कांग्रेस नेता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि इस घटना से अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. कुछ समाजसेवियों ने समझा-बुझाकर बिलखते परिजनों को शांत कराया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने के दारोगा राहुल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला की मृतक के दो बेटे है. बड़ा बेटा संदीप कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, वहीं छोटा बेटा सुदीप भी दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई करता है. घटना के बाद से पत्नी मीरा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक विद्युतकर्मी की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है