Aurangabad News : अनुदान पर मिल रहा सब्जी का पौधा

Aurangabad News: ब्रोकली, शिमला मिर्च व टमाटर के लिए के लिए निर्धारित किया गया 100 रुपये कैरेट मूल्य

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:32 PM
an image

औरंगाबाद/कुटुंबा. अब कम जमीन वाले किसानों के लिए सब्जी की खेती करना बहुत ही आवश्यक हो गया है. इससे सब्जी उत्पादकों की अच्छी कमाई होगी. किसानों को घर बैठे खाने के लिए पौष्टिक आहार के रूप में हरी सब्जी मिलेगी. यह बातें जिला उद्यान निदेशक डॉ श्रीकांत ने कही. वे बुधवार को बीएचओ रजनीश कुमार व आशुतोष सक्सेना के साथ संयुक्त कृषि भवन परिसर में किसानों के बीच सब्जी फसल का पौधा वितरण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार के उद्यान विभाग फल-फूल स्ट्रॉबेरी व मशरूम के साथ ऑर्गेनिक खेती की बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इसके लिए कई तरह की योजनाएं लागू की गई है. वहीं विभाग सब्जी उत्पादन के क्षेत्र के विभाग नित्य नये-नये प्रयोग कर रहा है. उद्यान निदेशक ने बताया कि सब्जी की खेती करने में किसानों को रसायनिक उर्वरक का प्रयोग बहुत ही कम करना पड़ता है. सिंचाई के लिए भी बहुत अधिक पानी की जरूरत नहीं है. इसके लिए विभाग से ड्रिप एरीगेशन व स्प्रींकलर की व्यवस्था कराई जाती है. आए दिन हर किसी को दैनिक आहार के रूप में सब्जी की जरूरत पड़ती है. उन्होंने बताया कि बाहर से लाए गए सब्जी में रसायनिक दवाओं का अधिक प्रयोग किया जाता है. ऐसे में बाजार से खरीद की गई. सब्जी की गुणवत्ता व पौष्टिकता नष्ट हो जाती है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड इच्छुक किसान अनुदान पर पौधा लेकर सब्जी लगा सकते हैं.

पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा योजना का लाभ

उद्यान निदेशक ने बताया कि जिले में सब्जी की खेती का व्यापक विस्तार किया जाना है. इसके लिए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस सेंटर चंडी नालंदा से उन्नत वेरायटी के शिमला, मिर्च और ब्रोकली, टमाटर व बंदा गोभी का पौधा मंगाया गया है. पहले आओ, पहले पाओ तर्ज पर खेतिहरों को योजना का लाभ दिया जायेगा. जो किसान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये हैं, उन्हें पौधा होम डिलिवरी कर दिया गया है. इसके पश्चात सरकार के निर्धारित दर पर 100 रुपये कैरेट यानी एक रुपये प्रति पौधा किसानों को दिया जा रहा है. जो किसान सब्जी की खेती करना चाहते हैं, तो वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ मैनुअल प्रस्तुत कर पौधा का उठाव कर सकते हैं. इसके लिए संबंधित प्रखंड के बीएचओ के साथ कार्यालय सहायक सावन कुमार को अधिकृत किया गया है.

75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा कल से प्याज का बीज

उद्यान निदेशक ने बताया कि एग्री फाउंड डार्क रेट महाराष्ट्र से प्याज का बीज मंगाया जा रहा है. यह बहुत ही उपजाऊ है. किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिया जायेगा. इच्छुक किसान बीज उठाव करने के लिए विभाग के डीपीटी पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version