Aurangabad News : अनियंत्रित वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा
Aurangabad News:दाउदनगर में कुंजी बिगहा गांव के समीप मौत के बाद सड़क जाम
दाउदनगर. दाउदनगर-गोह-गया पथ में कुंजी बिगहा गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार 64 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के धनगांई निवासी बैजनाथ यादव के रूप में की गयी है. बैजनाथ यादव नवरतन चक मेले के समीप एक मोटर गैरेज दुकान में प्रहरी का काम करते थे. किसी काम से साइकिल से रेपुरा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंदते हुए निकल गयी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना फैलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गयी. मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद मृतक के पुत्र और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. काफी देर तक सड़क जाम रहा और यातायात बाधित रही. दाउदनगर थाने के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, पीएसआइ अंजलि कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया. बीडीओ मो जफर इमाम व सीओ शैलेंद्र कुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. अंतत: ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, दुर्घटना में वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों से पता चला कि बैजनाथ यादव अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गये हैं. दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है