औरंगाबाद कार्यालय.
जम्होर थाना क्षेत्र के कुरम्हा गांव स्थित मोबाइल व कैफे दुकान में चोरी की घटना का अंजाम देने वाले दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उनके पास से 7100 नकद, सात मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. बड़ी बात यह है कि घटना के छह घंटे के भीतर शातिरों को जम्होर पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने साझा की है. शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद को सूचना मिली कि मोबाइल और कैफे दुकान की दीवार को तोड़कर चोरों ने पैसा, मोबाइल सहित अन्य सामान चुरा लिया है. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद इस मामले में कांड संख्या 23/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार शातिरों में कुरम्हा गांव निवासी ललन चौधरी के पुत्र गोलू कुमार और अशोक चौधरी के पुत्र वीरेंद्र कुमार शामिल है. इनके पास से 7100 रुपया नकद, सात पीस छोटा मोबाइल, 13 पीस चार्जर, नौ पीस ब्लूटुथ, डाटा केबल, इयर बड सहित अन्य सामान बरामद किये गये है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी. प्रेसवार्ता में दारोगा नितीन कुमार मिश्रा भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है