Aurangabad News : विकास बने दाउदनगर के थानाध्यक्ष, रामइकबाल को बारुण की जिम्मेदारी
Aurangabad News:औरंगाबाद के 30 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, कई थानाध्यक्ष को भेजा गया पुलिस केंद्र
औरंगाबाद नगर.
औरंगाबाद जिले के कई थानाध्यक्षों का तबादला किया गया. कई थानाध्यक्षों को पुलिस केंद्र में पदस्थापित किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र गया के अनुमोदन पश्चात एसपी अंबरीश राहुल द्वारा इससे संबंधित सूची जारी की गयी है. दाउदनगर के थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान को नगर अंचल का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. जबकि, देव थानाध्यक्ष विकास कुमार को दाउदनगर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. बारुण के थानाध्यक्ष कुमार सौरभ को देव थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है, जबकि जिला आसूचना इकाई में पदस्थापित रामइकबाल यादव को बारुण का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जिला आसूचना इकाई के प्रभारी शंभु कुमार को रफीगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रफीगंज के थानाध्यक्ष गुफरान अली को पुलिस केंद्र में पदस्थापित किया गया है. ओबरा थाने में पदस्थापित दारोगा धनंजय कुमार को टंडवा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. दाउदनगर थाने में पदस्थापित दारोगा धर्मेंद्र कुमार को देवकुंड का थानाध्यक्ष, नगर थाने में पदस्थापित निशा कुमारी को रिसियप का थानाध्यक्ष, देव के अपर थानाध्यक्ष सुशील कुमार को खुदवां का थानाध्यक्ष, बारुण थाने में पदस्थापित दीपक कुमार राय को माली का थानाध्यक्ष, अंबा के अपर थानाध्यक्ष आकाश कुमार को सिमरा का थानाध्यक्ष, देव थाने में पदस्थापित नीतीश कुमार को ओबरा का थानाध्यक्ष, गोह थाने में पदस्थापित सुदीश कुमार को गोह का थानाध्यक्ष, रफीगंज थाने में पदस्थापित परमजीत कुमार मंडल को एनटीपीसी खैरा का थानाध्यक्ष, पौथू थाने में पदस्थापित सोमेश्वर नाथ को पौथू थाने का ही थानाध्यक्ष, रफीगंज थाने में पदस्थापित वर्षा कुमारी को फेसर का थानाध्यक्ष और मुफस्सिल थाने में पदस्थापित कन्हैया कुमार को सलैया का थानाध्यक्ष बनाया गया है.इन्हें भी मिली नयी जिम्मेदारी
नगर अंचल में पदस्थापित मृत्युंजय कुमार उपाध्याय को जिला आसूचना इकाई का प्रभारी बनाया गया है. रफीगंज अंचल में पदस्थापित मधु कुमारी को पुलिस कार्यालय, टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद को रफीगंज अंचल का अंचल निरीक्षक, सिमरा थानाध्यक्ष ललित कुमार को पुलिस कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. एनटीपीसी खैरा के थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश और सलैया थानाध्यक्ष रंजन कुमार को अनुसंधान इकाई साइबर थाने में पदस्थापित किया गया है. ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार, रिसियप थानाध्यक्ष सुनील कुमार, फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार, देवकुंड थानाध्यक्ष अनंत कुमार, खुदवां थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार को पुलिस केंद्र में पदस्थापित किया गया है.24 घंटे के अंदर करें योगदान
एसपी अंबरीश राहुल ने तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपने नवपदस्थापन स्थल पर योगदान करने के पूर्व दोषमुक्त होने का प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये. वैसे एसपी ने जारी पत्र में कई बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है और कहा है कि वे इस पर गंभीरता से नजर रखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है