20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : ग्रामीण ने श्रमदान से महुआधाम मेला पथ को किया सुदृढ़

Aurangabad News: नाली की ढलाई कर खतरनाक गड्ढों में ईंट के टुकड़े डाला किया आवागमन बहाल

कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के कुटुंबा गांव के ग्रामीणों ने अपनी अनूठी पहल से सरकारी अमले को आईना दिखाया है. आये दिन इस बात की चौके-चौराहे पर चर्चा चल रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने अंबा-नवीनगर पथ के महुआधाम मोड़ से लोहरचक होते हुए महुआधाम मेला जाने वाली टूटी-फूटी सड़क की मरम्मत कराकर आवागमन बहाल कराने का भरपूर प्रयास किया है. अब यात्री सहजता से उक्त पथ से होकर यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए कुटुंबा पंचायत के वार्ड आठ निवासी डॉ सैयद रागिब सनाउल्लाह, डॉ अतहर इमाम, मो सकील अहमद व सैयद अनवर आदि समाजसेवियों ने अगुवाई की. इसके पश्चात सभी मुहल्लेवासियों ने आपस में मिल जुलकर चंदा इकट्टा किया. महुआधाम मोड़ से मेला की ओर जो सड़क जाती है, उसमें खतरनाक गढ़े उभर आये थे. पूरा सड़क में जलजमाव बना हुआ था. फिलहाल उक्त पथ आवागमन करने लायक भी नहीं रह गया था. यात्रा करने के दौरान अक्सर यात्री गढ़े में गिरते-पड़ते और दुर्घटनाग्रस्त होते रहते थे. इसके बावजूद न तो कोई जन प्रतिनिधित्व न कोई नेता और अधिकारियों ने भी पहल नहीं की. जर्जर सड़क से होकर पैदल चलने से भी यात्री सहमते थे. हल्की बारिश होने पर यात्रियों को पैर रखने के लिए जगह तलाशनी पड़ती थी. ग्रामीणो ने बताया कि इधर जहां से लोग टर्निंग लेते हैं, उस जगह सड़क के बीच की क्रॉस नाली ध्वस्त हो गई थी. ऐसे में पूरे मुहल्ला का पानी मेन रोड पर बह रहा था. यह समस्या कुटुंबा वासियों के लिए ही नहीं बल्कि सड़क से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीरों के लिए लाईलाज मर्ज बन गई थी. हालांकि, प्रभात अखबार ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था.

टूटी नाली की हुई ढलाई और गड्ढ़ो को ईंट से पाटा

समाजसेवियो ने सड़क के बीच की टूटी नाली को विधिवत ढलाई कराया. इसके बाद खतरनाक गड्ढ़े में ईंट के टुकड़े डालकर उसे पाटने का काम किया. सड़क को सुदृढ़ कर चलने लायक बनाने में अशोक मेहता, दिलीप सक्सेना, कैफी खां, इमरान खां, वीरेंद्र तिवारी, गुलाम अंसारी, सोनल खां आदि ग्रामीणों की अहम भूमिका रही है. विदित हो कि टूटी नाली का पानी बहने से सड़क पर बहकर जा रहा था. यात्रियों को पैदल गुजरने के क्रम में नाली की पानी से कपड़े गंदे हो जाते थे. लिंक रोड के साथ-साथ मेन रोड की नारकीय स्थिति बनी हुई थी. लोग फजीहत झेल रहे थे.

क्या बताते हैं अफसर

आरसीडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार दूबे ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत वर्ष 2018 में कुटुंबा से मिर्जापुर तक लिंक रोड निर्माण किया गया था. उक्त रोड उदयन पब्लिक स्कूल के समीप से टर्निंग लेकर महुआधाम मेला की ओर जाती है. वर्तमान में सड़क मेंटनेंस से बाहर हो गया है. सड़क टूटकर बिखर गयी है जिसकी जानकारी विभाग को है. इसके लिए वरीय अधिकारियों को प्रपोजल भेजा जाना है. हाल फिलहाल में मैं औरंगाबाद में आया हूं. सरकार लोगो को आवागमन की सुविधा के लिए सड़क निर्माण और मेंटेनेंस क्षेत्र में लगातार काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें