20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर उखाड़ा, फिर हाथों में लेकर किया प्रदर्शन

पावर सब स्टेशन व ब्लॉक कार्यालय पर पहुंच कर जताया आक्रोश

हसपुरा. प्रखंड के बिरहारा टोले महावल बिगहा के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है. सोमवार को महावल बिगहा के ग्रामीणों ने घरों में लगे स्मार्ट मीटर को उखाड़ दिया और मीटर के साथ पूरे बाजार का भ्रमण कर प्रदर्शन किया. पावर सब स्टेशन व ब्लॉक कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए आक्रोश का इजहार किया. प्रदर्शन में शामिल महिला-पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे थे. ग्रामीण पॉवर सबस्टेशन पहुंचे और स्मार्ट मीटर को बिजली विभाग को वापस लेने के लिए कहा. ग्रामीणों की भीड़ देखते ही बिजली विभाग के कर्मचारी दुबक गये. कर्मचारियों ने कहा कि आज ऑफिशियल छुट्टी है. विभाग के पदाधिकारी छुट्टी पर हैं. इसलिए कार्यदिवस के दिन आइयेगा. उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ प्रखंड कार्यालय पहुंची. प्रखंड कार्यालय बंद रहने के बावजूद प्रखंड कार्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की. जहां जिला पर्षद प्रतिनिधि एकलाख खां ने ग्रामीणों को समझाया कि अधिकारियों से बात हुई है. आप स्मार्ट मीटर लेकर अपने घर जाईये. 18 सितंबर को बीडीओ और प्रशासनिक अधिकारी आपसे बात करने आपके गांव आयेंगे. इसी बीच ग्रामीणों को पता चला कि स्थानीय विधायक भीम सिंह यादव अपने कार्यालय में आये है. सभी ग्रामीण विधायक के कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या रखी. ग्रामीणों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर रात में उनके घर की महिलाओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया गया. इसकी शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं, स्मार्ट मीटर में बहुत खामियां है. जानबूझकर महादलितों के टोले में जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि महादलितों और बीपीएल परिवार के लोगों को पहले भी फ्री बिजली देने के नाम पर ठगा गया है. स्मार्ट मीटर के बहाने केंद्र व राज्य में बैठी सरकार गरीबों का खून चूसकर मोटा कमीशन वसूल रही है. हम जल्द ही इसके लिए आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन में शामिल सौरभ कुमार, संतन राम, बेलवंती देवी सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि सरकार हमलोगों के घरों में पुराना मीटर ही रहने दे. महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाये. जबतक न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें