11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : 62 पैक्सों के लिए पड़े वोट

Aurangabad News:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हसपुरा, गोह, रफीगंज व सदर प्रखंड में हुई वोटिंग

औरंगाबाद/रफीगंज.

जिले के चार प्रखंडों के 62 पैक्सों के लिए शुक्रवार को वोटिंग करायी गयी. अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए मतदाताओं ने वोट डाले. इसी के साथ प्रत्याशियों की किस्मत मतपैटी में कैद हो गयी. शनिवार को उनके भाग्य का फैसला होगा. चारों प्रखंड मुख्यालय में मतगणना करायी जायेगी. शुक्रवार को मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह दिखा. सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाके में वोटिंग को लेकर पूरे दिन गहमा-गहमी रही. औरंगाबाद सदर प्रखंड में दोपहर तीन बजे तक लगभग 51 प्रतिशत वोटिंग हुई. रफीगंज प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 पैक्सों के लिए मतदान कराया गया. यहां 53.20 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और तीन बजे समाप्त हुआ. हालांकि, कुछ मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय तक मतदाताओं की लंबी कतारें लगी होने के कारण देर शाम तक मतदान होता रहा. इस कारण मतदान समाप्ति तक वोट प्रतिशत बढ़ सकता है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि निर्धारित समय तीन बजे तक मतदान समाप्त होने तक करीब 53.20 प्रतिशत मतदान हो चुका था. पौथू, लट्टा, बहादुरपुर सहित करीब 10 बूथों पर मतदान तीन बजे के बाद भी देर तक चला. इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है. मतदान के दौरान पुलिस बल की गश्ती तेज रही. बीडीओ ने बताया कि मतगणना का कार्य शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा. मतगणना की शुरूआत अल्फाबेटिकल के अनुसार पैक्स वार किया जायेगा. मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखा. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार रही .एसपी अंबरीश राहुल, एसडीओ संतन कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन संजय कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अमित कुमार, डीएसपी आकाश यादव, रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली, पौथू थानाध्यक्ष आकाश कुमार, कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम सहित अन्य पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था. भारी संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

स्लो पोलिंग की भी मिली शिकायत

रफीगंज के कुछ मतदान केंद्रों पर स्लो पोलिंग होने की शिकायत भी मतदाताओं ने की. वैसे निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित था. लेकिन पहले दो घंटे में मतदान का प्रतिशत कम रहा. इससे अलग एक समस्या यह देखी गई कि एक ही भवन में कई मतदान केंद्र होने के कारण भी मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी है.

मतगणना की तैयारी पूर्ण

शुक्रवार को मतदान संपन्न होने के बाद रानी ब्रजराज उच्च प्लस टू विद्यालय रफीगंज में बनाये गये बज्रगृह में मत पेटी को रखा गया. वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को मतगणना करायी जायेगी. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी.

हसपुरा के 14 पैक्सों में 58.37 प्रतिशत वोटिंग

हसपुरा प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो गया. 14 पैक्स के 61 बूथों पर वोटिंग करायी गयी. मतदान संपन्न होते 107 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटी में कैद हो गया. इनमें पैक्स अध्यक्ष पद के 41 व 66 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद शामिल हैं. मतदान के दौरान कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पीरू पैक्स के मतदान गबसपुर हाईस्कूल में हुआ. महिलाओं में काफी उत्साह दिखी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष नरोत्तम, सीओ कौशल्या कुमारी, बीसीओ अभिनीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी कुमार ऋषि राज सभी बूथों की मॉनीटरिंग करते रहे.

कड़ी सुरक्षा के साथ गोह में 59.37 प्रतिशत पड़े वोट

गोह प्रखंड क्षेत्र के 18 पैक्सों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. मतदाता सुबह से लंबी कतार बनाकर अपने अपने मतदान केंद्र पर मत देने पहुंच गये थे. हथियारा में 1334, उपहारा में 1563, तेयाप में 1830, हसामपुर में 1897, भुरकुंडा में 1671, मीरपुर में 1721, अमारी में 1396, बाजार बर्मा में 1470, बेरका 1666, गोह में 1707, गोह में 1707, दधपी में 2143, देवहरा में 1170,बर्मा खुर्द में 19041,डिहुरी में 637,मल्हद में 1164, बक्सर में 1273, चापुक में 1421एवं झिकटिया में 1122 मतदाताओं ने अपना वोट दिया. कुल मतदाता 46592 थे, जिसमें 27662 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. गोह मे कुल 59.37 प्रतिशत वोट पड़े. गौरतलब हो कि गोह प्रखंड में कुल 20 पैक्स हैं, जिसमें 18 पैक्सों के लिए मतदान कराया गया. वहीं फाग व बनतारा पैक्स की समयावधि पूरी नहीं होने के कारण यहां बाद में चुनाव कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें