Aurangabad News : घरेलू कलह में महिला ने की आत्महत्या

Aurangabad News: आंगन में बैठकर खाना खा रहा था पति, कमरे में फंदे से झूलता मिला पत्नी का शव

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:25 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के ठेकू टोले नोनिया बिगहा गांव में पारिवारिक कलह में एक महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चर्चा है कि महिला पंखे के सहारे फंदे से झूल गयी. वैसे मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी लालू यादव की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की सुबह की बतायी जाती है. हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के भसूर कृष्णा यादव ने बताया कि सविता का पति लालू यादव ट्रक चालक है. दो दिन पहले ही उसका पति बाहर से घर आया है. गुरुवार की सुबह लालू की पत्नी सविता खाना बनायी और घर के आंगन में लालू को थाली में खाना परोस कर खाने को दिया. इसके बाद लालू आंगन में बैठकर खाना खा रहा था और उसकी पत्नी अंदर कमरे में बैठी हुई थी. खाना खाने के बाद जब लालू अंदर कमरे में गया, तो देखा कि उसकी पत्नी पंखे में फंदे से झूल रही है. इसके बाद पति ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना घर के अन्य परिजनों व स्थानीय लोगों को दी. सूचना पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. कुछ ग्रामीणों ने घटना की सूचना नवीनगर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद नवीनगर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और फंदे से झूल रही महिला के शव को उतरवाया. इसके बाद पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. हालांकि, घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं है. नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मृतका का पति ट्रक चालक है. दो दिन पूर्व ही वह घर आया था. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मामले में मृतका के पिता द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि मृतका के दो बेटे अभिषेक, गोरा व एक पुत्री अनुष्का है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो ही गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version