Aurangabad News : नवीनगर में बालू लदा डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत

Aurangabad News: ट्रक के धक्के से होटल क्षतिग्रस्त, स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश, मुआवजे की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:54 PM

नवीनगर.

टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में बालू लदा हाइवा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया, जिसके चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर शाम की है. इस घटना में बरईखाप गांव निवासी विनोद पासवान गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे डायल 112 की पुलिस ने कुछ लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतका की पहचान रामनगर गांव निवासी भीखर चौधरी की पत्नी जसवा देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, टंडवा से बालू लेकर हाइवा हरिहरगंज की ओर जा रहा था. हाइवा तेज रफ्तार में था. रामनगर बाजार में अचानक अनियंत्रित हो गया और पीपल के पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी भयावह थी कि पीपल का एक मोटा डाल टूटकर गिर गया. पास में रहे महिला जसवा देवी और विनोद पासवान उसकी चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही जसवा देवी की मौत हो गयी. यही नहीं उक्त हाइवा ट्रक से पास में ही रहे आनंद साव का अपना होटल भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, घटना के बाद चालक किसी तरह भागने में सफल हो गया. इधर, जसवा देवी की मौत और विनोद पासवान को घायल होने की सूचना पर परिजन रामनगर बाजार पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ आक्रोश जताया. जानकारी मिली कि कुछ ही क्षण में लोगों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद कर दी. इसके बाद हाइवा चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतका के आश्रित को मुआवजे की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया. होटल संचालक को भी क्षतिपूर्ति देने की मांग की. इधर, घटना की सूचना पर टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, लोग उसी जगह पर मुआवजा की मांग कर रहे थे. जैसे-तैसे लोगों को शांत कराया गया. इसके बाद पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version