मदनपुर. बधार में घास काटने के दौरान करेंट वाले तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. घटना बुधवार की दोपहर आमस थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव की है. मृतका की पहचान ढिबरा गांव निवासी बिजेंद्र यादव की पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार उक्त महिला घर से मवेशियों के लिए चारा इकट्ठा करने बधार में गयी थी. बधार में ही वह घास काट रही थी. इसी क्रम में पहले से टूटकर गिरे करेंट वाले तार की चपेट में आ गयी. चंद मिनट बाद ही वह अचेत हो गयी. उक्त रास्ते से जा रहे स्कूली बच्चों ने महिला को छटपटाते देख गांव वालों को सूचना दी. सूचना पाकर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को आनन-फानन में सीएचसी मदनपुर में इलाज के लिए ले गये. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. मृतका की चार बेटी व एक बेटा है. सभी का रो -रोकर बुरा हाल हो गया. वैसे ग्रामीणों ने घटना के बाद बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि जहां-तहां जर्जर तार टूटकर गिरी हुई है, लेकिन कोई भी कर्मचारी देखने तक नहीं जाता. उनकी लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है