Aurangabad News : सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची महिला की मौत
Aurangabad News: परिजनों ने लगाया चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
औरंगाबाद ग्रामीण.
मंगलवार को प्रगति यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. जब मुख्यमंत्री अस्पताल भवन का उद्घाटन कर रहे थे, तो दूसरे तरफ इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची एक वृद्ध महिला की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. मृतका 60 वर्षीय गंगाजल देवी रफीगंज के पाल मुहल्ला निवासी गुरुदेव प्रसाद भगत की पत्नी थी. अस्पताल पहुंची मृतका की बहू ममता कुमारी ने बताया कि उसकी सास को दो दिनों से दस्त की शिकायत थी. रफीगंज सामुदायिक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था. मंगलवार को चिकित्सकों में उसकी स्थिति में सुधार न होता देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रेफर किये जाने के बाद परिजनों उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां काफी देर तक उसे चिकित्सीय सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी. अंतत: उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है