profilePicture

Aurangabad News : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हो रहा बेहतर कार्य : बीडीओ

Aurangabad News: बिहार दिवस पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 13, 2025 9:31 PM
an image

अंबा.

बिहार दिवस पर प्रखंड कार्यालय परिसर के बहुउद्देशीय भवन में विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीडब्ल्यूओ सह प्रभारी बीइओ शशिरंजन ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय से बच्चे शामिल हुए. इनमें बेहतर करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल प्रदान किया गया. बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन किये जाने से बच्चों में प्रतिभा बढ़ती है. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर सरकारी स्तर पर बेहतर कार्य किया जा रहा है. आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चियां भी पढ़ कर कई क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर रहे हैं, इसमें शिक्षकों का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चे बिहार के सभ्यता, संस्कृति एवं इतिहास से भी अवगत होंगे. प्रतियोगिता का आयोजन बीपीएम रंजीत कुमार, हिमांशु कुमार, शिक्षक विकास कुमार विश्वास, नीरज कुमार पांडेय, संतोष कुमार सिंह व अन्य शिक्षकों के देखरेख में कराया गया.

सामान्य ज्ञान में सत्यम, सुहानी व सीखा रहे अव्वल

कार्यक्रम के दौरान पहली से पांचवी कक्षा तक के लिए आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्राथमिक विद्यालय बतसपुर का छात्र सत्यम कुमार, कक्षा छह से आठ तक के लिए आयोजित प्रतियोगिता में कन्या मिडिल स्कूल कुटुंबा की सुहानी कुमारी व नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के लिए आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कन्या उच्च विद्यालय अंबा की शिखा कुमारी अव्वल रही. वही पहली से पांचवीं कक्षा में मध्य विद्यालय बरियावां की छात्रा प्रीति कुमारी व मध्य विद्यालय पिपरा ढिबर की मानवी कुमारी, छठी से आठवीं कक्षा में मिडिल स्कूल घेउरा का छात्र रौशन कुमार व लभरी का छात्र नंदन कुमार, नवी से 12वीं कक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दधपा की छात्रा वंदना कुमारी व खैरा जीवा बिगहा की किरण कुमारी क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. गणित ओलंपियाड में पहली से पांचवी कक्षा में प्राथमिक विद्यालय पांडेय बिगहा की छात्रा सान्वी कुमारी, छठी से आठवीं कक्षा में उच्च विद्यालय कुसमा बसडिहा का छात्र शुभम गुप्ता व नवीं से 12 वीं कक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैजा बिगहा की श्रुति कुमारी पहले स्थान पर रही. इसी तरह पहली से पांचवी कक्षा में मिडिल स्कूल घेउरा की अर्चना कुमारी व प्राथमिक विद्यालय बतसपुर के प्रकाश कुमार, छठी से आठवीं कक्षा मंर मध्य विद्यालय सिंघपुर के मंजीत कुमार व मिडिल स्कूल सिकरिया के असलम रजा तथा नवमी से 12वीं कक्षा में उच्च विद्यालय कुसमा बसडिहा के हिमांशु कुमार व कन्या उच्च विद्यालय अंबा की अंशु कुमारी क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.

पेंटिंग प्रतियोगिता में अदिति, प्रियांशु व शिखा रही टॉपर

कार्यक्रम के दौरान आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में पहली से पांचवी कक्षा में प्राथमिक विद्यालय पांडेय बिगहा की आदिती कुमारी, छठी से आठवीं कक्षा में मध्य विद्यालय के छात्रा प्रियांशु कुमार व नवी से 12वीं कक्षा में कन्या उच्च विद्यालय अंबा की छात्रा शिखा कुमारी टॉपर रही. पहली से पांचवी कक्षा में मध्य विद्यालय खैरा जीवा बिगहा की छात्रा रिति कुमारी दूसरे स्थान पर रही. वही छठी से आठवीं कक्षा में पीएम श्री मध्य विद्यालय कुटुंबा का छात्र रजनीकांत कुमार व कन्या मिडिल स्कूल हनेया की छात्रा मधु कुमारी, नवीं से 12वीं कक्षा में उच्च विद्यालय किशनपुर की छात्रा मनीषा कुमारी व उच्च विद्यालय दधपा की प्रिया कुमारी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आने वाले सभी प्रतिभागियों को अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. बीडीओ ने बताया कि सभी वर्ग से प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version