Aurangabad News : सड़क नहीं बनाने पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोका
Aurangabad News: रफीगंज प्रखंड के लोहरा पंचायत अंतर्गत कैलाशपुर गांव तक सड़क निर्माण का मामला
रफीगंज.
नहीं कराने को लेकर ग्रामीणों ने नहर पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया. सैकड़ों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे और जेई एवं संवेदक से उक्त सड़क को अपने गांव तक निर्माण करने की मांग करने लगे और तब तक कार्य को रोकने के लिए कहा कि जब तक एसडीओ सहित वरीय पदाधिकारी गांव आकर उनकी डिमांड को पूरा नहीं करते. इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव ने बताया कि आजादी से अब तक यहां के ग्रामीणों को सड़क नहीं मिल पाया है. कैलाशपुर गांव से करीब साढ़े चार किलोमीटर पैदल चलने के बाद नाराइच रोड, कैलासपुर से तेतरिया, गम्हरिया स्कूल होते हुए पांच किलोमीटर पैदल चलने के बाद गम्हरिया में ही सड़क का दर्शन होता है. रफीगंज, इस्माईलपुर, गुरारू, गया जाने के लिए गांव के चारों तरफ से लगभग सात किलोमीटर पैदल चलने के बाद ही सड़क मिलती है. वर्षा के दिनों में लोगों को गांव से निकलने में काफी कठिनाई होती है. इस बीच अगर कोई बीमार पड़ जाये, तो इलाज भी मिलना मुश्किल हो जाता है. गंभीर बीमारी में रफीगंज, इस्माइलपुर, गुरारू शहर के अस्पताल जाते-जाते काल कवलित हो जाते हैं. वर्तमान में अरथुआ-धनावां मुख्य पथ से अलीनगर नगर होते हुए धनावां उर्दू विद्यालय तक 920 मीटर सड़क निर्माण मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत कराई जा रही है, किंतु लगभग 500 मीटर के दूरी पर कैलाशपुर गांव को इस सड़क से नहीं जोड़ा जा रहा है. इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अपने गांव में सड़क बनवाने के लिए उक्त कार्य को रोक दिया. इस पर जेई अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एस्टीमेट एवं मैपिंग के अनुसार यहां काम लगाया गया है. आगे सड़क निर्माण के लिए एस्टीमीट अगर आता है तो वहां भी कार्य कराया जायेगा. जेई अमरेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद यादव, वार्ड सदस्य गणेश यादव व ग्रामीणों के समक्ष नाराइच-रफीगंज पथ से कैलासपुर महादलित टोला होते हुए अलीनगर कब्रिस्तान तक सड़क साढ़े चार किमी निर्माण के लिए सर्वे का काम कराये जाने की बात कही गयी. जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया. मौके पर कमलेश यादव, सुरेश यादव, कई दास, जवाहर दास, किरीत दास, कृष्णा साव, मनोज साव, अर्जुन यादव, सुरेंद्र यादव, चंदन यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है