Aurangabad News : भास्कर की उपासना अपने आप में अद्भुत
Aurangabad News: बड़ेम में तीन दिवसीय छठ मेले का हुआ आगाज, मंत्री ने किया उद्घाटन
नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के बडेम गांव स्थित सूर्य राघव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय छठ मेले का भव्य आगाज हुआ. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने भगवान भास्कर का विधिवत पूजा अर्चना की. मंत्री के साथ-साथ पूर्व एमएलसी राजन सिंह, सूर्य राघव मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, संरक्षक सह उप प्रमुख लव कुमार सिंह, एसडीओ संतन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर व फिता काटकर शुभारंभ किया. अतिथियों का स्वागत दानिका समूह की छात्राओं ने स्वागत गीत से किया. सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि भगवान भास्कर की उपासना अपने आप में अद्भुत है. बिहार सरकार प्रदेश के विकास के लिए सदैव तत्पर और चिंतित है. सूर्य राघव मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की मांग पर अंकोरहा स्टेशन पर पहले की तरह पलामू व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने तथा एनटीपीसी और एनपीजीसी परियोजना के बिच सौ बेड का भव्य अस्पताल निर्माण कराने के लिए पहल करने का आश्वासन दिया. कहा कि बडेम और इस क्षेत्र के लोगों के संर्घष का ही परिणाम है कि बडेम को दो-दो महोत्सव का राजकीय दर्जा प्राप्त हुआ है. सूर्य राघव महोत्सव के बाद कार्तिक छठ मेला महोत्सव को सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है. सभी को छठ महापर्व की शुभकामना देते मंदिर न्यास समिति सदस्यों का हौसला बढ़ाया और महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का प्रयास जारी रखने पर बल दिया. इधर, तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन छह नवंबर को बॉलीवुड गायिका स्वाति मिश्रा की प्रस्तुति होगी. सात नवंबर को वॉलीवुड गायक अल्तमस फरीदी, मो दानिश व क्षेत्रीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुति होगी. इसके पश्चात पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. इस दौरान जिला पार्षद हरि राम, जदयू नेता सूर्यवंश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, पिंटू सिंह, रमेश सिंह, कौशल सिंह, संतोष गौतम, भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह, टंडवा मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है