Aurangabad News : पटरी के बीच शौच के दौरान ट्रेन की चपेट में आया युवक, रेफर
Aurangabad News: सूरत से जा रहा था अपने घर गिरिडीह
रफीगंज.
गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन के बीच रेलवे पटरी पर लघुशंका कर रहे एक युवक बुधवार की रात ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आरपीएफ के एएसआइ नितेश कुमार व सिपाही योगेंद्र राम ने इलाज के लिए सीएचसी रफीगंज में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान झारखंड के गिरिडीह थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी दिनेश राम के 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. घायल के परिजनों को घटना की जानकारी फोन के माध्यम से आरपीएफ ने दी है. इधर, घायल विशाल कुमार ने बताया कि छह दिन पहले सूरत में अपने परिवार के घर गया था. वहां से एक अन्य दोस्त के साथ अपने गांव लौट रहा था. सूरत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक एक एक्सप्रेस ट्रेन से पहुंचा. फिर गया जाने के लिए ट्रेन से निकला. रफीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या तीन पर गाड़ी रुकी. प्लेटफाॅर्म संख्या दो व तीन के बीच पटरी पर लघुशंका करने के दौरान गया की ओर से आ रही ट्रेन को देख प्लेटफार्म संख्या दो पर चढ़ने का प्रयास करते हुए जख्मी हो गया. जानकारी मिली कि स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्लेटफाॅर्म पर खींच लिया गया, लेकिन बायें पैर में चोट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है