Aurangabad News : बिलारू गांव से कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
Aurangabad News:एसडीपीओ ने बताया कि उसके पास अवैध हथियार कहां से आया, इसकी पड़ताल की जा रही है
दाउदनगर/गोह. उपहारा थाना की पुलिस ने बिलारु गांव स्थित एक घर से एक कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कपिलदेव यादव बिलारु गांव का ही रहनेवाला है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार को थानाध्यक्ष मनेश कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि कपिलदेव यादव अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष, थाने के अन्य पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ कपिलदेव यादव के घर छापेमारी की गयी. तलाशी के दौरान घर में रखे स्टील के बक्से से एक कट्टा बरामद किया गया. इस दौरान उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हालंकि, कोई कारतूस जब्त नहीं किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि उसके पास अवैध हथियार कहां से आया, इसकी पड़ताल की जा रही है. इस संबंध में उपहारा थाना कांड संख्या-130/24 के रूप में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. कांड का अनुसंधान पीएसआइ प्रियंका कुमारी करेंगी. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा सब इंस्पेक्टर गिरधर उपाध्याय, सिपाही संजय कुमार यादव, निरंजन कुमार शर्मा, शिल्पी कुमारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है