Aurangabad News : कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
Aurangabad News: उपहारा थाने की पुलिस ने एड़री गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर युवक को भी गिरफ्तार किया
दाउदनगर/गोह. उपहारा थाने की पुलिस ने एड़री गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रंजन कुमार एड़री गांव का ही रहने वाला है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रंजन कुमार अपने घर में अवैध रूप से हथियार छिपा कर रखा है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए पुलिस जब पहुंची तो रंजन कुमार मौजूद था. उसके घर की तलाशी लिए जाने पर गोदरेज से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में उपहारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में उपहारा थानाध्यक्ष मनेष कुमार व पीएसआइ मुकेश कुमार पंडित शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि युवक का पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. इसकी छानबीन की जा रही है. उससे पूछताछ भी की गयी है. आखिर उसके पास कट्टा कहां से आया, इसकी तहकीकात की जा रही है. प्रेसवार्ता में उपहारा थानाध्यक्ष मनेष कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है