Aurangabad News: कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

Aurangabad News: हथियार कहां से आया और अमन व उसके परिवार की इसमें क्या भूमिका

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:25 PM

नवीनगर. नवीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी शंभू सिंह के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार को कट्टा व दो कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि अमन के घर में हथियार रखा हुआ है. सूचना के बाद एसएसबी भलुवारी ढिबरा कैंप इंस्पेक्टर अनुज कुमार पाठक व नवीनगर थाने के एसआइ संजय कुमार ने दल बल के साथ उक्त घर में छापेमारी की. घर से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि कट्टा व कारतूस को बरामद कर थाना लाया गया है तथा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त युवक को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह भी पता कर रही है कि हथियार कहां से आया और अमन व उसके परिवार की इसमें क्या भूमिका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version