Aurangabad News : युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या
Aurangabad News: ओबरा के लसड़ा मोड़ पर मुर्गी फारम के समीप फुटबॉल मैच देखकर घर लौट रहे युवक को पीटा, गया के अस्पताल में तोड़ा दम
ओबरा़
खुदवां थाना क्षेत्र के लसड़ा मुर्गी फारम के समीप फुटबॉल मैच देखकर घर लौट रहे 27 वर्षीय युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी जाती है. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव निवासी जगलाल साव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुदवां थाना क्षेत्र के मालवा गांव के खेल मैदान में बेल व तेलरी गांव के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. मैच देखने के लिए प्रिंस अपने गांव से मालवा पहुंचा था. मैच समाप्त होने के बाद देर शाम वह गांव के ही कुछ लोगों के साथ बाइक से घर जा रहा था. मुर्गी फारम के समीप के समीप अहिरारी व इमामगंज गांव के कुछ लोगों द्वारा उसे पकड़ लिया गया. साथ में रहें दो लड़कों को छोड़ दिया गया व प्रिंस को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घटनास्थल पर खून के धब्बे के साथ-साथ लाठी-डंडा देखा गया. पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. चर्चा है कि युवक को टार्गेट किया गया. हालांकि, जख्मी अवस्था में उसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. पता चला कि स्थिति गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार, खुदवां थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार, अविनाश कुमार, दीपक कुमार के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया. एसडीपीओ ने बताया कि आपसी रंजिश में मारपीट की घटना हुई है, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. गया में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है. इस मामले में खुदवां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.मारपीट के एक मामले में युवक को बनाया गया था आरोपित
पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीपीओ दाउदनगर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, जानकारी मिली कि सितंबर माह में इमामगंज के एक युवक का झगड़ा मृतक के दुकान पर हो गया था. मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले को लेकर ओबरा थाने मेंं प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में मृतक भी नामजद अभियुक्त था. चर्चा है कि उक्त विवाद को लेकर ही उसकी हत्या की गयी. मामला चाहे जो हो, घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. भाई बृजबिहारी साव, विकास कुमार, ओमप्रकाश, बहन विभा देवी, सीमा देवी, नेहा, पुजा, छाया आदि का रो-रोकर बुरा हाल है.शव पहुंचते ही आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
मगध मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव बेल गांव पहुंचा, वैसे ही परिजन व गांववाले आक्रोशित हो गये. पचरूखिया-औरंगाबाद पथ को शव रखकर जाम कर दिया गया. आक्रोशितों ने कहा कि पहले से ही विवाद चला आ रहा है लेकिन इस मामले में प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. अगर कार्रवाई होती तो प्रिंस की जान नहीं जाती. इधर, बेल गांव के व्यवसायियों ने घटना के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. वैसे आक्रोश को देखते हुए खुदवां और ओबरा थाना की पुलिस बेल गांव में कैंप कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है