Aurangabad News : सरसोल गांव में करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Aurangabad News: सुबह-सुबह दिलीप घर से टहलने के लिए मुख्य सड़क पर जा रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:15 PM

गोह. गोह थाना क्षेत्र के सरसोल गांव में बिजली के करेंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी दिलीप यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह दिलीप घर से टहलने के लिए मुख्य सड़क पर जा रहा था. किसी तरह पहले से टूटकर गिरे बिजली की हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और दिलीप को अस्पताल ले जाने की तैयारी होने लगी. कुछ ही समय में गोह थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. चंद मिनट में ही दिलीप की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर पंचनामा कराने के बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. आसपास के लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि जर्जर तार जहां-तहां टूटकर गिरते रहती है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. विभागीय लापरवाही से दिलीप की मौत हुई है. गांव वालों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version