Aurangabad News : युवक की सांप के काटने से मौत

मार्च में होनी थी बहन की शादी

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:26 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के गोसलडीह गांव में सांप के काटने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी साधु यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि उत्तर कोयल नहर में धान की सिंचाई करने के लिए पानी छोड़ा गया था. विकास का कुछ खेत सूखा पड़ा हुआ था. कोयल नहर में पानी का प्रवाह हो रहा है. उसी खेतों की सिंचाई के लिए विकास ने अपने खेतों के पुआल को हाथों द्वारा काट रहा था, लेकिन तभी अंदर बैठे एक सांप ने उसे काट लिया. हालांकि, काटने के दौरान विकास को ऐसा एहसास हुआ कि कोई विषैला सांप ही है. इसी दौरान विकास ने फोन से घटना की सूचना परिजनों को दी. सांप काटने की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में विकास को एक हकीम के पास जपला लेकर चले गये. उस जगह पर उसे सर्प के विष समाप्त करने के लिए उसने दवा पिलायी. इसके उपरांत विकास को चक्कर आने लगा, तो परिजनों में थोड़ी सी और खौफ बढ़ने लगी. इसके बाद परिजन विकास की स्थिति को गंभीर देखते हुए नवीनगर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने जांचोपरांत विकास को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, परिजनों की माने तो विकास की बहन का 2025 के मार्च महीने में हाथ पीले होने थे, लेकिन जहां खुशियां अपनी पांव पसार रही थी, तभी गम ने अचानक परिवार के बीच दस्तक दे डाला. परिवार में मातम पसरा है. घटना के बाद से परिजनों व ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version