अंबा. औरंगाबाद-अंबा एनएच 139 पथ पर घेउरा गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना शनिवार की शाम में रिसियप थाना क्षेत्र में घेउरा के पास हुई है. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बर्डी खुर्द गांव निवासी 32 वर्षीय हरेंद्र मेहता के रूप में की गयी. संवाद प्रेषण तक दुर्घटना में घायल युवक के बारे में पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार, हरेंद्र झारखंड के हरिहरगंज समीप स्थित ढाब गांव में अपने ननिहाल गया था. लौटने के क्रम में उक्त स्थल पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक की जबरदस्त टक्कर में उसकी मौत हो गयी है. दूसरी बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा है पर वह सदर अस्पताल नहीं पहुंचा सका. लोगों का मानना है कि जख्मी युवक के परिजन उसे इलाज के लिए कहीं बाहर लेकर चले गये होंगे. इधर, घटना के पश्चात आक्रोशित लोगों ने एनएच 139 पथ को जाम कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रिसियप के प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाने की कोशिश की. इस दौरान आक्रोशित उनकी एक भी सुनने को तैयार न थे. घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाए जाने तथा मुआवजा की मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर आवागमन बाधित रखा. काफी देर के बाद पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. दुर्घटना में जख्मी युवक के बारे में पुलिस पता कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है