औरंगाबाद ग्रामीण. शहरी इलाके में घरेलू विवाद में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे उसके परिजनों ने फांसी से मौत की बात को इनकार करते हुए हर्ट अटैक से मौत की बात बतायी है. युवक का 2024 के अप्रैल में ही शादी हुई थी. दोनों पति-पत्नी शहर में ही रहते थे. शुक्रवार की रात पत्नी से किसी बात को लेकर युवक का विवाद हुआ. आवेश में युवक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. शनिवार की सुबह पत्नी झाड़ू लगा रही थी, तो देखा कि उसका पति फंदे के सहारे लटका है. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पता चला कि नगर थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची, लेकिन परिजन हर्ट अटैक से मौत होने की बात कहकर बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है