Aurangabad News : अचानक अदरी नदी पुल से कूदा युवक
Aurangabad News: अंधेरा होने तक चल रही थी तलाश
औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित अदरी नदी पुल से एक युवक को नदी में कूदकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, युवक को कूदने की चर्चा है. देर शाम तक न तो शव बरामद किया जा सका और न उसके बचे होने की चर्चा हुई. घटना मंगलवार की शाम की बतायी जाती है. 24 घंटे से अधिक हो जाने के बाद भी युवक का शव नदी से बरामद नहीं किया जा सका है. ऐसे में कूदने पर भी सवाल खड़ा होता है. बुधवार की देर शाम तक पुल पर लोगों की भीड़ थी और कुछ लोग शव की तलाश में लगे हुए थे. चर्चा है कि पुल से कूदने वाला युवक गांधी मैदान स्थित मछली मार्केट के पास एक होटल में मजदूरी करता था. इधर, डायल 112 की पुलिस व नगर थाने की पुलिस छानबीन कर रही थी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस तलाश में लगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है