13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News: अवैध क्लिनिक व जांच घरों पर होगी कार्रवाई

Aurangabad News:डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

औरंगाबाद शहर. डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभा कक्ष में हुई. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो अनवर आलम द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गयी. इस दौरान मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अस्पतालों में डायग्नोस्टिक सेवाओं की उपलब्धता, इंजरी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के संचालन एवं रिपोर्टिंग में आवश्यक सुधार के लिए जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न निर्देश दिए गए तथा स्पष्ट रूप से कहा गया कि आमलोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले. इसके लिए सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन को इस दिशा में प्रतिद्धतापूर्वक कार्य करना होगा. जिले के सभी सरकारी अस्पताल में साफ-सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था, आवश्यक दवाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने व अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही सिविल सर्जन को सुझाव दिया कि अवैध रूप से संचालित अस्पतालों तथा क्लिनिको, अल्ट्रासाउंड केंद्रों व जांच केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये.

सूची के अनुसार उपलब्ध रहे दवा व जांच सुविधा

सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित सूची के अनुसार दवा एवं जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिले के सभी बीसीएम को आशा के प्रति अपने जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जन्म व मृत्यु पंजीकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसके आलोक में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य संस्थानों में जन्म के 21 दिनों के अंदर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. विलंब होने पर फाइन की व्यवस्था है. इसके अनुसार कार्रवाई होगी. संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए निर्देश देने के साथ-साथ यह सुझाव दिया गया कि सभी प्रसव लाभार्थियों को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला संचारी एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, सभी उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक मो अफरोज हैदर, जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी, डीसीएम आनंद प्रकाश, अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार चौबे, आरबीएसके के जिला सलाहकार नीलम रानी, सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, डेवलपमेंट पार्टनर विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, पिरामल स्वास्थ्य, सीथ्री के प्रतिनिधि एवं अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें