औरंगाबाद ग्रामीण. साइबर थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े गैंग का खुलासा किया है. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के नाम पर ठगी काे अंजाम देने वाले आठ शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन लैपटॉप, आइफोन, 15 मोबाइल, एक एक्सयूवी कार, 18 एटीएम कार्ड और बहुत सारे अवैध पासबुक व चेकबुक बरामद किये गये है. औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल ने गिरफ्तारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी साझा की. एसपी ने बताया कि 20 सितंबर को साइबर थाना द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के नाम पर हुई साइबर ठगी के संदर्भ में कांड संख्या 96/24 के रूप में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. अनुसंधान के क्रम में बैंक खातों को चिह्नित किया गया जो साइबर ठगी में संलिप्त थे. तकनीकी विश्लेषण एवं साइबर पोर्टल के अवलोकन से पाया गया कि उक्त संदिग्धों का खाता कई राज्यों द्वारा रोक लगायी गयी है. उक्त बैंक खातों को चिह्नित कर सत्यापन करने पर कुछ लोगों की पहचान की गयी जो औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. सभी संदिग्ध खातों का संचालन इनके द्वारा किया जा रहा था. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर पुलिस उपाधीक्षक डॉ अनु कुमारी के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन कर अविलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया. गठित एसआइटी द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण, टावर डंप तथा सीडीआर व एसडीआर की जांच के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में सभी अभियुक्तों द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया है. एसपी ने बताया कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें नवीनगर थाना क्षेत्र के अमौना गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार, माली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा खैरा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र प्रसून राज, सुनील सिंह के पुत्र सूर्यमनी कुमार, मिथिलेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार, अनिल सिंह के पुत्र अंशु राज, देव थाना क्षेत्र के देव निवासी अलखदेव सिंह के पुत्र प्रियांशु राज, बहुआरा निवासी अरुणजय कुमार सिंह के पुत्र रौशन कुमार और माली थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है